___________________________________

सवाल:-  फ़रिश्ते क्या चीज़ हैं ❓

जवाब:-  फ़रिश्ते इन्सान की तरह एक मखलूक हैं लेकिन वह नूर से पैदा किए गए हैं। न वह मर्द हैं न औरत हैं, न कुछ खाते हैं न कुछ पीते हैं। जितने काम खुदायेतआला ने उनके सिपुर्द किया है उसी में लगे रहते हैं।

कुछ फ़रिश्ते बंदों का अच्छा बुरा अमल लिखने पर मुकर्रर हैं जिनको किरामन कातिबीन कहा जाता है।

कुछ फ़रिश्ते कब्र में मुर्दों से सुवाल करने पर मुक़र्रर हैं, जिनको मुनकर नकीर कहा जाता है और कुछ फ़रिश्ते हुजूर अलैहिस्सलातु वस्सलाम के दरबार में मुसलमानों के दुरुद व सलाम पहुंचाने पर मुकर्रर हैं, उनके अलावा और भी बहुत से काम हैं जो फ़रिश्ते अनजाम देते रहते हैं।

उनमें चार फ़रिश्ते बहुत मशहूर हैं, अव्वल हज़रते जिबरील अलैहिस्सलाम जो अल्लाह तआला के अहकाम पैगम्बरों तक पहुंचाते थे । दूसरे हज़रते इसराफील अलैहिस्सलाम जो कियामत के दिन सूर फूकेंगे। तीसरे हज़रते
मीकाईल अलैहिस्सलाम जो पानी बरसाने और रोजी पहुंचाने पर मुकर्रर हैं, और चौथे हज़रते इज़राईल अलैहिस्सलाम जो लोगों की जान निकालने पर मुकर्रर हैं।

जो शख्स यह कहे फ़रिश्ता कोई चीज नहीं या यह कहे कि फ़रिश्ता नेकी की कुवत का नाम है तो वह काफ़िर है।

📕 अनवारे शरीअत, पेज: 11-12

___________________________________
🖌पोस्ट क्रेडिट -  शाकिर अली बरेलवी रज़वी  व  अह्-लिया मोहतरमा

📌 इस किताब के दिगर पोस्ट के लिए क्लिक करिये -
https://Gausulwara.blogspot.com

Post a Comment